Wednesday, January 31, 2007

पथराई आँख है, हमें सोना नहीं आता


पथराई आँख है, हमें सोना नहीं आता,
हाँ आँसू जम गये, हमें रोना नहीं आता।

फिर चीर द्रौपदी का दुःशासन के हाथ है,
पर लाज बचाने कोई किशना नहीं आता।

फिर बेटा माँग बैठा है चाँद बाप से,
कैसे कहे ग़रीब, खिलौना नहीं आता।

उस ओर दीवाली है, मेरे घर में है फाँका,
मुझे मुल्क के ईमान पे बिकना नहीं आता।

कफ़न का इन्तज़ाम हो तो मौत माँग लूँ,
कैसे मरूँ के मुफ्त में मरना नहीं आता।

Thursday, January 18, 2007

अबके गदर का किस्सा नहीं, हिस्सा बनूँगा मैं



कुछ सन्नाटे बचा के रखे थे मैंने,
सोचता हूँ इस बार के मेले में बेच दूँगा मैं।

गर मिट्टी हो थोड़ी सी, तो उधार देना ऐ दोस्त,
इस बारिश में इक घरौंदा कर लूँगा मैं।

बरसों से खून बोतलों में बेचता आया हूँ,
गर रगों में बचा पाया, तो नया सहर दूँगा मैं।

कल ही तो नया कफ़न खरीद के लाया हूँ,
इस फागुन में जो कहना है, कह दूँगा मैं।

सूखे आँसुओं से ना रुकूँगा अब,मैं सवाली हूँ लहू का,
बहुत धड़क लिया सीने मे, अब बारूद सा जलूँगा मैं।

मत समझ के ये कोरी धमकी है मजबूर शायर की,
अबके गदर का किस्सा नहीं, हिस्सा बनूँगा मैं।


*************************************************************************************